सामुद्रिक जीवन को प्रदर्शित करने वाले ३९ टैंकों के इस खंड में दुनियाभर की झीलों तथा नदियों से लाई गई प्रायः १००० मछलियाँ रहती हैं। मशहूर पिरान्हा, पूँछहिलाती रंगीन गोल्ड फ़िश, ब्लैक एंजल्स, रंगीन ऑस्कर, सफ़ेद और काली पट्टियों वाली एशियाटिका, धीमी गति से खिसकने वाली सिल्वर डॉलर इत्यादि आपका ध्यान आकर्षित करेंगी । किसिंग गुरामी, जेम गुरामी, पैरट फ़िश, सिल्वर शार्क, एल्बीनो शार्क, देशी बार्बकाझुंड, सेवरैम्स, प्लेकोस्टोमस, ब्रिस्टल शुबैन्कीन, टेट्रास, नन्हीं रेडशार्क, क्रोकोडायल फ़िश इत्यादि भी यहाँ प्रदर्शित की गई हैं । यह एक ऐसी जगह है जहाँ आप प्रजातियों की विविधता, उनके व्यवहार और भोजन संबधी आदतों का अवलोकन कर सकेंगे ।